Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएसडीएम की कार्यवाही से खफा कर्मी ने कक्ष में जड़ा ताला

एसडीएम की कार्यवाही से खफा कर्मी ने कक्ष में जड़ा ताला

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) कार्यालय बिलम्ब से आने पर खफा एसडीएम ने कर्मचारी की अनुपस्थिति लगा दी| जिससे खफा कर्मचारी अपने कार्यालय में ताला डालकर  चला गया| बाद में एसडीएम ने  ताला कटवाकर कार्य शुचारू रूप से चालू कराया|
तहसील अमृतपुर कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर प्रहलाद सिंह की तैनाती है| वह खतौनीनिकालने का कार्य करता है| शुक्रवार को वह देर से पंहुचा तो एसडीएम बसंत लाल गुप्ता नें उसकी अनुपस्थिति लगा दी|अनुपस्थिति लगाने से खफा प्रहलाद ने खतौनी कार्यालय में ताला डाल दिया और घर चला गया|
जिससे ग्रामीण आदि की भीड़ लगा गयी| जानकारी होने पर एसडीएम ने कार्यालय का ताला कटवा कर रुका हुआ कार्य शुरू कराया| एसडीएम ने बताया की प्रहलाद सिंह अक्सर बिलम्ब से आते है | कार्यालय में ताला डालने के मामले में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments