Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS12 जून से फर्रुखाबाद में उपलब्ध होगी इलेक्ट्रिक बाइक, 5 रुपये में...

12 जून से फर्रुखाबाद में उपलब्ध होगी इलेक्ट्रिक बाइक, 5 रुपये में 60 किलोमीटर चलेगी

फर्रुखाबाद: हीरो मोटर्स की इलेक्ट्रिक बाइक जल्द ही फर्रुखाबाद में उपलब्ध होगी| ये बाइक 5 रुपये के खर्च में 60 किलोमीटर तक चलेगी| पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से छुटकारा पाने का बड़ा उपाय बनेगी इलेक्ट्रिक बाइक|प्रेम हीरो इलेक्ट्रिक शोरूम के मालिक संजय गुप्ता ने बताया कि 12 जून से ये बाइक जनता को उपलब्ध होगी|

इलेक्ट्रिक बाइक में न टो प्रदुषण होगा और न ही पेट्रोल खर्च| एक बार चार्ज करने पर ये 60 किलोमीटर तक चलायी जा सकेगी| इस बाइक के लिए न टो रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा और न ही इसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत पड़ेगी| बच्चो को स्कूल छोड़ने से लेकर डोर टू डोर सेल्स का काम करने वालो के लिए किसी वरदान से कम न होगी ये इलेक्ट्रिक बाइक| शुरूआती कीमत 39500 से 58000 तक की बाइक अलग अलग फीचर के साथ मिलेगी| यही नहीं हीरो मोटरसाइकिल बनाने वाली कम्पनी की बाइक पर तीन साल की गारंटी भी मिलेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments