बाराबंकी में 21 की मौत के बाद टूटी अफसरों की नींद

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: बाराबंकी में देसी शराब पीने से हुई 21 लोगों की मौत के बाद के जिला प्रशासन हरकत में आया और अबैध शराब बनाकर बिक्री करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में लहन व कच्ची शराब बरामद की है|
बुधवार शाम उपजिलाधिकारी अमित आसेरी के नेतृत्व में आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के गिहार बस्ती लकूला और रामलीला गड्डा में दबिश दी| जंहा से उन्होंने दो हजार लीटर लहन नष्ट कर 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की| मौके से सात लोगों को  गिरफ्तार किय गया| इस दौरान सीओ सिटी रामलखन सरोज व आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता आदि रहे|  राजेपुर के ग्राम कुसमापुर में भी एसडीएम अमृतपुर बसंत कुमार गुप्ता व प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार आदि ने आबकारी टीम के साथ छापेमारी की| लेकिन सफलता नही मिली|