Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबिजली विभाग कर रहा हादसे का इंतजार

बिजली विभाग कर रहा हादसे का इंतजार

फर्रुखाबाद: बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। बिजली का तार जमीन के करीब पहुंच गये है| जो कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बनने के लिए काफी होंगे| यह हाल नगर में कई मोहल्लों का है| लेकिन शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई| जिससे  इससे लोगों में नाराजगी है।
नगर के महादेव प्रसाद गली में बिजली की बंच केबिल जमीन से कुछ ऊपर ही मौत बनकर झूल रही है| लेकिन विभाग को यह दिखाई नही दे रहा है| स्थानीय निवासी मंटू मिश्रा ने बताया कि उन्होंने कई बार जेई व विधुत अधिकारियों को सूचना दी गयी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई| केबिल से आये दिन मबेशियों को करंट लग रहा है| विधुत विभाग के कार्यवाही ना  करने से आक्रोश है|जेई रंजीत मौर्य ने बताया कि केबिल जल्द दुरस्त कराने का प्रयास किया जायेगा| 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments