Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलोकसभा चुनाव में हार के बाद महागठबंधन पर सामने आया मायावती का...

लोकसभा चुनाव में हार के बाद महागठबंधन पर सामने आया मायावती का पहला बयान

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव में ‘किंगमेकर’ की भूमिका में आने से चूकीं बसपा सुप्रीमो मायावती अब अपनी अगली रणनीति की तैयारियों में जुट गई हैं। दरअसल, यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए बना सपा-बसपा और आरएलडी का महागठबंधन मोदी की आंधी में बिखर गया और 80 में से महज 15 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाया। महागठबंधन में शामिल चौधरी अजीत सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल का इस लोकसभा चुनाव में खाता भी नहीं खुल पाया। वहीं, मायावती की बसपा को 10 और अखिलेश यादव की सपा को केवल 5 सीटें ही मिल पाईं। लोकसभा चुनाव में मिली इस हार के बाद मायावती ने मंगलवार को दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई और उनके सामने अपनी नई रणनीति का खुलासा किया। इस दौरान मायावती ने यूपी में बने महागठबंधन को लेकर भी बड़ा बयान दिया।

महागठबंधन पर क्या बोलीं मायावती- मायावती ने मंगलवार को दिल्ली में बसपा के सभी नवनिर्वाचित सांसदों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई। बैठक में मायावती ने यूपी की नगीना सीट से जीते सांसद गिरीश चंद्र जाटव को पार्टी के संसदीय बोर्ड का नेता और जौनपुर सीट से जीते श्याम सिंह यादव को उपनेता नियुक्त किया। इनके अलावा जेडीएस छोड़कर बसपा में शामिल हुए और यूपी की अमरोहा सीट से चुनाव जीते दानिश अली को संसदीय बोर्ड में मुख्य कॉर्डिनेटर के तौर पर नियुक्त किया गया। इस दौरान मायावती ने यूपी में महागठबंधन को लेकर अपने पुराने रुख पर कायम रहते हुए कहा कि प्रदेश में यह गठबंधन जारी रहेगा। साथ ही मायावती ने अपनी नई रणनीति का ऐलान करते हुए कहा कि वो 2019 के चुनाव नतीजों को लेकर हर लोकसभा सीट का गहराई से मूल्यांकन करेंगी।

वोट ट्रांसफर पर मायावती कर रही हैं विश्लेषण- बसपा से जुड़े सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद मायावती गठबंधन की हर सीट पर सहयोगी दलों के बीच आपसी वोट ट्रांसफर को लेकर भी रिपोर्ट तैयार कर रही हैं। इसके लिए वो सीटवार चुनाव नतीजों का गहराई से विश्लेषण कर रही हैं। आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बने महागठबंधन के तहत बहुजन समाज पार्टी 38 सीटों पर, समाजवादी पार्टी 37 सीटों पर और आरएलडी 3 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। अमेठी और रायबरेली दो सीटों को कांग्रेस के लिए छोड़ा गया था, जहां महागठबंधन ने अपने प्रत्याशी खड़े नहीं किए थे। हालांकि कांग्रेस केवल एक ही सीट रायबरेली पर जीत दर्ज कर पाई, जहां से सोनिया गांधी चुनाव जीतीं। अमेठी सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments