Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEगैस सिलेंडर फटने से सगे भाईयों सहित पांच की गृहस्थी जली

गैस सिलेंडर फटने से सगे भाईयों सहित पांच की गृहस्थी जली

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से दो सगे भाईयों सहित पांच घरों का घरेलू सामान व झोपडी आदि जलकर राख हो गयी|
थाना क्षेत्र के ग्राम महुआ नगला निवासी लज्जावती पत्नी भगवान सिंह गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी| उसी दौरान अचानक झोपड़ी में आग लग गयी|लज्जावती की चीखपुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हुए लेकिन तब तक आग ने गंगा सिंह, खेमकरन पुत्र रोशन लाल व सूरज पुत्र कुंबर लाल की झोपड़ी को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया|
भीषण गर्मी के चलते आग को बिकराल रूप में आते देर नही लगी| आग लगने से गाँव में भगदड़ मच गयी| ग्रामीणों ने अपने मबेशी खोल दिये व एक ग्रामीण की समर चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया| ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने दमकल को भी फोन किया लेकिन उन्होने  आने से इंकार कर दिया| ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत  बाद पर काबू पाया| सबसे जादा
नुकसान लज्जावती का हुआ उसकी लगभग 40 हजार की नकदी के साथ ही जेबरात, अनाज व अन्य घरेलू सामान जल गया| अन्य का भी काफी नुकसान हुआ| थाने के दरोगा सुधीर सिंह ने पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments