Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमोदी के शपथ ग्रहण को लेकर ममता ने दिया बयान, कहा- निमंत्रण...

मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर ममता ने दिया बयान, कहा- निमंत्रण मिला है…

दिल्ली:पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल की सीएम व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भी शामिल होंगी। ममता ने कहा कि मैंने अन्य मुख्यमंत्रियों से भी बातचीत की है, क्योंकि यह एक अनुष्ठानिक कार्यक्रम है, इसलिए मैंने तय किया है कि मैं इसमें शामिल होने जाऊंगी। हां, मैं जाऊंगी।
लोकसभा चुनाव 2019 में मिले प्रचंड जनादेश के बाद नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री के रूप में अपनी दूसरी पारी का आगाज करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। इस दौरान उनके नये मंत्रिमंडल का भी शपथ ग्रहण होगा। राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भाजपा और एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने की चिठ्ठी मिलते ही शनिवार को नरेंद्र मोदी को दूसरी पारी के लिए प्रधानमंत्री नामित कर दिया था। राष्ट्रपति भवन ने रविवार को आधिकारिक बयान जारी कर 30 मई को शाम सात बजे नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों का शपथ समारोह तय होने की जानकारी दी। लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से सत्ता में लौटे नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी भाजपा की सियासत के लिहाज से ऐतिहासिक होगी। पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटने वाले मोदी तीसरे प्रधानमंत्री हैं। वैसे अटल बिहारी वाजेपयी भी लगातार दो बार प्रधानमंत्री बने थे, मगर उनका पहला कार्यकाल 13 महीने का ही रहा था।
लोकसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार 23 मई को आए थे और भाजपा को अकेले अपने दम पर 303 सीटों का भारी बहुमत हासिल हुआ था। जबकि एनडीए के साथ उसके सीटों का आंकड़ा 353 तक जा पहुंचा है। नरेंद्र मोदी अपनी दूसरी पारी का आगाज भी गुरुवार को ही करने जा रहे हैं। भाजपा संसदीय दल की शनिवार को हुई बैठक में नरेंद्र मोदी को नेता चुने जाने की औपचारिकता पूरी की गई। एनडीए ने भी इसी दौरान मोदी को अपना नेता चुना।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अगुआई में एनडीए नेताओं ने इसके बाद शनिवार को ही राष्ट्रपति को मोदी को नेता चुने जाने की चिठ्ठी सौंपी। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया और राष्ट्रपति ने उन्हें प्रधानमंत्री नामित करने की चिठ्ठी सौंपते हुए शपथ की तारीख और समय बताने के लिए कहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments