Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोर्ट आये दम्पत्ति पर एसिड अटैक!

कोर्ट आये दम्पत्ति पर एसिड अटैक!

फर्रुखाबाद: न्यायालय आ रहे दम्पत्ति पर बाइक सबारों ने एसिड अटैक किया| जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले में एफआईआर के आदेश दिये | वही पुलिस ने दोनों का लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया |
थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर सबलपुर निवासी आरती पत्नी राजीव सिंह  ने पुलिस अधीक्षक  को तहरीर दी| जिसमे उन्होंने आरोप लगाया कि बीते 12 दिन पूर्व उसके घर में गाँव का ही राधेश्याम पुत्र महेंद्र सिंह अपने पुत्रों के साथ घुस गया और बदनीयती से दबोच लिया|
जिस सम्बन्ध में आरती के अनुसार थाने में तहरीर दी गयी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की| न्यायालय के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराने के चक्कर में अपने अधिवक्ता से भेट करने कोर्ट जा रहे थे| तभी आरती व उसके पति राजीव आरोपी राधेश्याम पुत्र महेंद्र कुमार, विकास पुत्र लालू व नरेश पाल पुत्र धनश्याम ने उन्हें पीछे से रोंक लिया और राधेश्याम ने उसके ऊपर बोतल उड़ेल दी| आरोपी मौके से
फरार हो गये| एसपी ने कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को कार्यवाही के आदेश दिये| जिसके बाद पुलिस ने दोनों का लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया| मेडिकल डॉ0 अभिषेक चतुर्वेदी ने राजीव व डॉ0 राजकिशोर ने आरती का किया| लेकिन चिकित्सक एसिड डालने वाले मामले पर संतुष्ट नही दिखे|वही पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments