Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबाइकों की नीलामी प्रक्रिया में थानाध्यक्ष व नायब तहसीलदार में रार

बाइकों की नीलामी प्रक्रिया में थानाध्यक्ष व नायब तहसीलदार में रार

फर्रुखाबाद: थाने में कबाड़ खड़ी बाइकों की नीलामी प्रक्रिया के दौरान थानाध्यक्ष व नायब तहसीलदार के बीच रार हो गयी| जिससे एक बाइक की नीलामी को लेकर दोनों अधिकारीयों में तना-तनी का माहौल हो गया| जिसके बाद उस बाइक की नीलामी प्रक्रिया एसडीएम के पास भेजी गयी|
थाना मऊदरवाजा में  कुल 14 बाइकों की नीलामी होनी थी| जिसको लेकर नायब तहसीलदार पवन गुप्ता व प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश राय नीलामी कमेटी में बैठे| जिसके बाद नम्बर दो की बाइक के लिए 8 हजार रूपये की बोली लगी| जिसके लिए नायब तहसीलदार ने 10 मिनट का समयदिया गया| नीलामी का तय समय पूर्ण होने के बाद एक व्यक्ति ने 8100 रूपये की बोली लगा
दी गयी| लेकिन नायब तहसीलदार ने कहा की नीलामी की बोली का समय पूर्ण हो गया है अब बोली नही लगेगी| लेकिन प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश राय ने आपत्ति लगा दी| उन्होंने कहा की जो व्यक्ति 8100 रूपये की बोली लगा रहा है उसको बाइक मिलनी चाहिए| जिससे राजस्व को भी लाभ होगा| इसी बात पर दोनों अधिकारीयों में ठन गयी|
नायब तहसीलदार का आरोप है कि बोली लगाने आये प्रभारी निरीक्षक के कुछ लोगों ने उनके साथ अभद्रता भी की| लेकिन प्रभारी निरीक्षक ने उन्हें नही रोका| ज्यादा मामले बढ़ते देख उस बाइक की नीलामी प्रक्रिया एसडीएम के पास भेज दी गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments