Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतहसील गेट पर ताला डाल किया प्रदर्शन

तहसील गेट पर ताला डाल किया प्रदर्शन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) तहसील अधिकारियों व कर्मियों के अपने कार्यालय में विलम्ब से आने के चलते तहसीलगेट पर तालाबंदी कर कर नारेबाजी की गयी| तालाबंदी की सूचना पर आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पंहुचे और मामले को शांत किया|
तहसील अमृतपर में सर्वोदय मंडल के पूर्व महामंत्री लक्ष्मण सिंह अपने साथियों के साथ पंहुचे और तहसील गेट पर ताला बंदी कर प्रदर्शन कर दिया| आरोप लगाया कि तहसीलदार फोन नही उठाते और एसडीएम फोन पर सूचना देनें के बाद भी घंटो इंतजार कराते है| तालाबंदी कर नारेबाजी करने की जानकारी मिलने पर बसंत कुमार गुप्ता मौके पर पंहुचे तो उनसे भी नोकझोंक हुई| इसके बाद व्यवस्था में सुधार का भरोसा दिया गया और तब ताला खोला गया| इसके बाद ज्ञापन सौपा गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments