फर्रुखाबाद: माँ शारदा सेवा संस्थान के द्वारा महिलाओं, छात्रों व शिक्षकों को सम्मानित किया गया| साथ ही आगे बढने की प्रेरणा दी गयी|
नगर के ठंडी सड़क स्थित एक गेस्ट हॉउस में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० अनुपम दुबे व शहीद क्रन्तिकारी प० रामनारायण आजाद पौत्र बॉबी दुबे ने किया| इसकेबाद 21 बच्चो, 31 महिलाओं व 11 शिक्षकों को सम्मानित किया गया|
इस दौरान सचिव चन्दन पटेल, अध्यक्ष यामिनी, मंत्री ध्रुव यादव, रवि कश्यप, पंकज कश्यप,सुरेन्द्र पाण्डेय,दीपक द्विवेदी, राजेश मिश्रा, सौरभ शुक्ला आदि रहे |