Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEशिक्षिका को बंधक बना जेबर-नकदी लूटे, मुकदमा दर्ज

शिक्षिका को बंधक बना जेबर-नकदी लूटे, मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद: शिक्षिका को बंधक बनाकर उसके जेबरात नकदी लूटने में विधालय संचालिका व उसके परिजनों सहित चार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है| पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है|
थाना अमृतपुर के ग्राम फुल्हा निवासी मीना पत्नी ऋषिपाल यादव ने कोतवाली में पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज करायी| जिसमे मीना ने आरोप लगाया कि वह शिवनगर कालोनी में रनवीर के मकान में रह रही है| जिसके चलते उसने ग्राम अद्दूपुर में प्रतीक्षा पत्नी राजू के विधालय में शिक्षिका का कार्य 3 हजार रूपये प्रति महीने पर किया| लेकिन वेतन उन्हें नही दिया  गया| मांगने पर टाल-मटौल की गयी|
बीते 8 मार्च को प्रतीज्ञा व उसकी माँ सरस्वती ने उसे धमकी दी| 11 मई को वह कमरे में लेटी थी| उसी दौरान प्रतीक्षा अपनी माँ सरस्वती के साथ आ गयी और कमरे का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया| उसके साथ मारपीट कर मोबाइल आदि  लुटने के साथ उसे कार में बंधक बनाकर ले जाने और जेबरात व नकदी लूट ली| जानकारी होने पर डायल 100 पुलिस ने बंधक से मुक्त कराया| पुलिस ने प्रतीक्षा, माँ सरस्वती व भाई स्वतंत्र सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments