Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEमंडी चपरासी नें फर्जी गेट पास जारी कर किया लाखों का गबन

मंडी चपरासी नें फर्जी गेट पास जारी कर किया लाखों का गबन

फर्रुखाबाद: काफी लम्बे समय से मंडी समिति का चपरासी फर्जी गेट पास जारी कर शासन को लाखों की चपत लगा रहा था| खुलासा होनें पर उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर मंडी समिति में तैनात चपरासी अभय प्रताप सिंह काफी लम्बे समय से फर्जी गेटपास बनाने का खेल खेल रहा था| फर्जी गेट पास जारी करके उसने लाखों रूपये का गबन कर शासन और सरकार को लाखों की चपत लगा दी|
मामला पकड़ में आने पर राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद कानपुर संभागीय कार्यालय के उपनिदेशक प्रशासन एवं विपणन अधिकारी राजीव श्रीवास्तव नें कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 409, 420, 467, 467, 468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments