Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबीआरसी के बाहर पड़ी मिली आयरन टेबलेट व छात्र प्रोफाइल किताबें

बीआरसी के बाहर पड़ी मिली आयरन टेबलेट व छात्र प्रोफाइल किताबें

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीआरसी के ठीक सामने सरकारी आयरन की गोली व छात्र प्रोफाइल किताबें पड़ी मिली| जिससे हडकंप मच गया| फ़िलहाल विभाग मामले को दबाने में लगा है|
कस्बे में बने बीआरसी सेंटर के बाहर एक गत्ता आयरन कि टेबलेट व तकरीबन 6 सैकड़ा छात्र प्रोफ़ाइल की पुस्तके पड़ी मिली| जिससे हडकंप मच गया| जानकारी होने पर एबीएसए शिव शंकर मौर्य ने अपने गुप्त तरीके से गोली व पुस्तके गायब करा दी|
लेखाकार अनुराग के अनुसार बीते 15 मई को इनका वितरण हो गया है|विकासखंड राजेपुर में 13 एनपीआरसी है जिसमें 11 एनपीआरसी आयरन टेबलेट विद्यार्थी प्रोफाइल की किताबें ले जा चुके है| एबीएसए शिव शंकर मौर्य नें बताया कि कोई एनपीआरसी धोखे से छोड़ गया होगा| जाँच करायी जायेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments