Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeCRIMEसौतन के पुत्र ने वृद्धा को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट...

सौतन के पुत्र ने वृद्धा को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतारा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीती रात सौतन के पुत्र ने वृद्धा को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतारा दिया|पुलिस नें आरोपियों को हिरासत में ले कर मुकदमा दर्ज लिया|
कोतवाली क्षेत्र  के ग्राम तकीपुर निवासी केहरी गिहार की दो पत्नियाँ 70 वर्षीय दुर्गा व फूलमती है| दुर्गा का पुत्र सुशील खरबूजा बेचनें का कार्य करता है| वही फूलमती का पुत्री रामप्रकाश है| परिजनों ने बताया कि रामप्रकाश ने सुशील का तरबूज खा लिया| जिस पर विवाद हुआ | विवाद के दौरान बीच में आयी दुर्गा को रामप्रकाश ने चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया| घटना के बाद पुलिस मौके पर पंहुची और आरोपी रामप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया| रामप्रकाश का आरोप है कि उसने हत्या नही की| उसकी आँखों में सुशील ने मिर्चा डाल दिया था | जिसके बाद खुद सुशील ने ही अपनी माँ की हत्या कर दी| फ़िलहाल पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर रामप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments