Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeCRIMEबैंक कर्मी की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, सोसाइड नोट मिला

बैंक कर्मी की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, सोसाइड नोट मिला

फर्रुखाबाद: बैंक कर्मी की पत्नी ने कमरे में छत के कुंडे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| मृतका का एक सोसाइड नोट भी मिला|पुलिस ने जाँच पड़ताल शूरू की|
कोतवाली फतेहगढ़ के नगला दीना निवासी प्रमोद सोमवंशी बद्री विशाल में एसबीआई की
शाखा में तैनात है| उनकी 35 वर्षीय पत्नी नीतू ने बीती रात कमरें के कुंडे में चादर से फांसी लगाकर जान दे दी|नूतन का विवाह बीते 29 जनवरी वर्ष 2007 को हुआ था| वह पूर्व  एसडीओ पंचायत शिवराज सिंह निवासी नगला हूसा की पुत्री थी| घटना की सूचना पर पुलिस व फिल्ड यूनिट मौके पर पंहुची और सोसाइड नोट बरामद किया|चौकी इंचार्ज हरीओम त्रिपाठी ने बताया कि सोसाइड नोट बरामद हुआ है जिसे फिल्ड यूनिट की टीम को जाँच के लिए सौपा गया है| महिला के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है | परिजनों के आने पर तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments