फर्रुखाबाद:(कायमगंज) छज्जा गिरने से उसके नीचे दबकर 7 वर्षीय मासूम बच्ची की दबाकर मौत हो गयी| घटना की सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
कोतवाली क्षेत्र के गांव मिलिकिया निवासी ज्ञानसिंह की सात वर्षीय मासूम नैनसी सरकारी हैन्डपम्प से पानी भर रही थी| उसी समय जौहरी लाल पुत्र सुखलाल के मकान का अचानक छज्जा भरभरा कर उसके ऊपर गिर गया| जिससे नैनसी उसके नीचे दबा गयी| छज्जे के नीचे दबने से नैनसी की मौके पर ही मौत हो गयी| 15 वर्षीय अर्चना पुत्र राजेश, अंश पुत्र राजेश आदि
कई जख्मी हो गये|बताया जा रहा है कि छज्जा काफी जर्जर अवस्था में था| पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही परिजनों की तहरीर पर पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
छज्जे के नीचे दबने से मासूम की मौत,कई जख्मी
RELATED ARTICLES