Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeACCIDENTछज्जे के नीचे दबने से मासूम की मौत,कई जख्मी

छज्जे के नीचे दबने से मासूम की मौत,कई जख्मी

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) छज्जा गिरने से उसके नीचे दबकर 7 वर्षीय मासूम बच्ची की दबाकर मौत हो गयी| घटना की सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
कोतवाली क्षेत्र के गांव मिलिकिया निवासी ज्ञानसिंह की सात वर्षीय मासूम नैनसी सरकारी हैन्डपम्प से पानी भर रही थी| उसी समय जौहरी लाल पुत्र सुखलाल के मकान का अचानक छज्जा भरभरा कर उसके ऊपर गिर गया| जिससे नैनसी उसके नीचे दबा गयी| छज्जे के नीचे दबने से नैनसी की मौके पर ही मौत हो गयी| 15 वर्षीय अर्चना पुत्र राजेश, अंश पुत्र राजेश आदि
कई जख्मी हो गये|बताया जा रहा है कि छज्जा काफी जर्जर अवस्था में था| पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही परिजनों की तहरीर पर पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments