फर्रुखाबाद: मतगणना पंडाल में ही मीडिया से बात से बात करते वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने अपनी बड़ी जीत को मोदी और जनता की जीत बताया| उन्होंने कहा है कि हम उस जनता के आभारी है जो कभी नरेन्द्र मोदी से नहीं मिली और फिर भी उन्हें दुबारा देश की सत्ता सौपी है| उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे जनता का कर्ज चुकायेंगे|
मेरी जीत फर्रुखाबाद की जनता के चरणों में समर्पित- मुकेश राजपूत
RELATED ARTICLES