Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTरोडबेज की टक्कर से छात्र की मौत

रोडबेज की टक्कर से छात्र की मौत

फर्रुखाबाद: सड़क किनारे खड़े छात्र को रोडबेज ने टक्कर मार दी|जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम अदियुली निवासी 14 वर्षीय रामानन्द पुत्र शीशराम अपने पांच भाईयो में सबसे छोटा था| उसकी दो बहनें भी है| रामानन्द की हथियापुर में सब्जी की दुकान भी है| बुधवार को रामानन्द अपनी दुकान के बाहर सड़क किनारे खड़ा था| उसी दौरान आयी रोडबेज ने उसको जोरदार टक्कर मार दी| जिससे रामानन्द गम्भीर रूप से जख्मी हो गया|
गंभीर रूप से जख्मी रामानन्द को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया | जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया | मृतक की माँ सुधा देवी और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments