Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएशियन नें स्थापना दिवस पर छात्रों को किया पुरस्कृत

एशियन नें स्थापना दिवस पर छात्रों को किया पुरस्कृत

फर्रुखाबाद:  श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के 18 वें स्थापना दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इंस्टीट्यूट निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि आज के डिजिटल युग में कम्प्यूटर का ज्ञान बहुत आवश्यक है। छात्र एकाउंटिंग एवं डिजाइनिंग का कोर्स करके बहुत ही सरलता से रोजगार प्राप्त कर सकते है। 18 वें स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें क्यूज कान्टेस्ट में जय कुमार, विक्रम कुमार, लूडो में अभय कुमार, टाइपिंग में वेदराज, पोस्टर मे प्रिया, सुमन, प्रजेन्टेशन में अंकित कुशवाह विजयी रहे| सभी विजयी प्रतिभागियों को संस्कार भारती के अध्यक्ष संजय गर्ग, निदेशिक सुरेन्द्र पाण्डेय, प्रबन्ध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया|
प्रबन्ध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि संस्थान के 18 वर्ष पूर्ण होने पर प्रवेश लेने वाले छात्रों को 1 वर्ष डिप्लोमा कोर्स करने पर सीसीसी कोर्स निःशुल्क करवाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि आज के समय में कम्प्यूटर के बिना कुछ भी सम्भभव नहीं है। इसलिए कम्प्यूटर सीखना अति आवश्यक है। इस अवसर पर अध्यक्ष नवीन मिश्रा, शिल्पी सक्सेना, नैना पटेल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments