Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeEDUCATION NEWSकाव्य गोष्ठी में जिले के युवा कवि पड़े भारी

काव्य गोष्ठी में जिले के युवा कवि पड़े भारी

फर्रुखाबाद: जिले के युवा कवियों ने गैर जनपद कानपुर में अपनी काव्य रचनाओं से स्थान बनाया और श्रोताओं की तालियों को बटोरा|
रविवार को कानपुर में नेहरू युवा केन्द्र हिन्दी भवन में हिन्दी प्रचारणी संस्था द्वारा युवा कवियों के लिए काव्य प्रतियोगिता सृजन श्रृंखला का आयोजन किया गया| जिसमे  अलग-अलग जनपदों से आये करीब 3 दर्जन प्रतिभागियों ने सृजन श्रखंला के इस कार्यक्रम में अलग अलग विधाओं में अपनी रचनाएँ पड़ी और निर्णायक मंडलो का दिल जीत लिया|
काव्य प्रतियोगिता में फर्रुखाबाद की स्मृति ने गीत विधा में प्रथम स्थान तो शुभाशीष पाल ने द्वितीय स्थान वही ग़ज़ल विधा में शिवओम चौहान प्रथम तो कौशल कठेरिया तृतीय व छन्द विधा में दिलीप कश्यप क़लमकार को द्वितीय स्थान मिला ।
कार्यक्रम का आयोजन कानपुर हिन्दी प्रचारणी की संयोजक पूमन जी ने किया निर्णायक मंडल व सभी कवि का सम्मान किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments