Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEदुकान कब्जे को लेकर विवाद,कोतवाली में नोकझोंक

दुकान कब्जे को लेकर विवाद,कोतवाली में नोकझोंक

फर्रुखाबाद: दुकान पर कब्जे को लेकर जमकर विवाद हुआ| विवाद जादा बढने पर मामला कोतवाली पंहुचा जंहा दोनों तरफ से जबाबी तहरीर दी गयी| पुलिस जाँच कर कार्यवाही की बात कर रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिंतामणि निवासी राजीव गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता ने कोतवाली में दी गयी तहरीर में कहा है कि वर्ष 2009 के आस-पास मकान खरीदा था जिसमे मार्केट है| कुछ दुकाने किराये पर उठी थी जिन्हें कई लोग खाली कर गये| एक दुकानदार परवेज खान पुत्र निसार निवासी घेरशामू खां के पास किराये पर है| जो उन्होंने खाली नही की| राजीव का आरोप है कि परवेज के साथ दुकान खाली करने को लेकर समझौता हो गया| जिसके बाद उसी दिन परवेज 18 अप्रैल 2019 को दुकान खाली करके चले गये|
19 अप्रैल को दोपहर बाद वह अपने साथियों के साथ आया और गाली-गलौज कर झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर फरार हो गया| वही दूसरे पक्ष से परवेज  दी गयी तहरीर में कहा है कि उसकी व्यूटी पार्लर व जरनल स्टोर की दुकान है| जिसका किराया कोर्ट में 10-12 वर्षों से जमा कर रहे है| परवेज के अनुसार 18 अप्रैल की रात्रि को राजीव गुप्ता ने उनके लगे ताले तोड़कर अपने ताले लगा दिये और दुकान में रखा लगभग 7 लाख का सामान भी साफ़ कर दिया|
दोनों पक्षों नें कोतवाली आकर तहरीर दी| हिन्दू महासभा नेता विमलेश मिश्रा,व्यापारी नेता संजीब मिश्रा बॉबी आदि कोतवाली पंहुचे| कोतवाली में भी दोनों पक्षों ने हंगामा करने का प्रयास किया| जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया| प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर जाँच की जायेगी| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments