Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEपति से मुलाकात करने जेल आयी महिला नें किया आत्महत्या का प्रयास

पति से मुलाकात करने जेल आयी महिला नें किया आत्महत्या का प्रयास

फर्रुखाबाद: जिला जेल फतेहगढ़ में बंद अपने पति से मुलाकात करने आयी महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया| जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी|  उसे आनन-फानन में लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जंहा उसका उपचार चल रहा है|
रविवार को थाना मऊदरवाजा के ग्राम अर्रावाजपुर निवासी महिला माधुरी पत्नी धीरेश ठाकुर अपने पति से जिला जेल में मुलाकात करने गयी थी| लेकिन महिला के पास आधार कार्ड नही था जिससे उसकी मुलाकात नही हो सकी| जिसके बाद उसने जेल गेट के निकट ही कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया| जानकारी होनें पर हडकंप मच गया| आनन-फानन में उसे 108 एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजा गया|
माधुरी की माँ मीरा देवी पत्नी रामलखन ने बताया कि बीते पांच माह पूर्व किसी पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करने के आरोप में दामाद धीरेश कुमार जेल गया था| जिसके बाद माधुरी का पुत्र 3 वर्षीय आदर्श का स्वास्थ्य खराब हो गया था| उसके इलाज में काफी खर्चा होने पर जेबरात भी गिरमी रखने पड़े| आरोप है कि यह खबर जब माधुरी के ससुराल पक्ष को लगी तो उसने माधुरी के साथ मारपीट भी की | इस सम्बन्ध में पति से बात करने माधुरी जेल में जाना चाह रही थी| लेकिन मुलाक़ात नही हो सकी| और आक्रोशित होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments