Tuesday, December 31, 2024
spot_img
HomeACCIDENTहाई-वे पर कार की टक्कर से टैम्पो पलटा,एक की मौत, कई जख्मी

हाई-वे पर कार की टक्कर से टैम्पो पलटा,एक की मौत, कई जख्मी

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट से टैम्पो पर सबार होकर लौट रहे अधेड की कार की टक्कर लगने से मौत हो गयी| जबकि उसके अन्य परिजन जख्मी हो गये| पुलिस ने मृतक के शव को लोहिया अस्पताल भेजा |
जनपद औरेया के अहेरवा कटरा उमरैन निवासी 50 वर्षीय मंशाराम पुत्र गंगाराम अपनी सास की मौत पर पांचाल घाट शनिवार की शाम दीप जलाने आये थे| मंशाराम के साथ में उसकी पत्नी रीता, साली गीता के साथ ही कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ज्योता निवासी संजू पुत्र छोटे लाल व संजू की पत्नी अनीता आदि भी आये थे|
सभी ज्योता निवासी  मुकेश पुत्र राकेश के टैम्पों में बैठकर वापस जा रहे थे| उसी दौरान पांचाल घाट और मसेनी चौराहे के बीच इटावा-बरेली हाई-वे पर भूसा मंडी के पास पीछे से तेज रफ्तार कार ने जोरदार कट मार दिया| जिससे टैम्पो पलट गया| टैम्पों पलटने से मंशाराम की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि उसकी पत्नी रीता व साली गीता के साथ ही उसका पुत्र निखिल भी जख्मी हो गया|
जानकारी मिलने पर पांचाल घाट चौकी इंचार्ज अंकुश राघव फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गयी| उन्होंने शव को उसी टैंपों में रखकर लोहिया अस्पताल भेजा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments