Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबड़ी खबर: दो भाईयों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत,एक गम्भीर

बड़ी खबर: दो भाईयों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत,एक गम्भीर

फर्रुखाबाद: बीती रात तेज आंधी के साथ हुई बरसात के दौरान गिरी बिजली ने दो सगे भाईयों की जान लेली| जबकि एक बाराती जख्मी हो गया|उसे उपचार के बाद लोहिया अस्पताल से सैफई रिफर कर दिया गया|
जनपद एटा के परतापुर सुगई नयागाँव एटा निवासी राजाराम के पुत्र की बारात थाना नबावगंज के चकरपट्टी आयी थी| जिसमे शामिल होने के लिए बराकेशब निवासी 52 वर्षीय रामप्रकाश व 35 वर्षीय वीरपाल पुत्र देशराज जाटव भी आये थे| बारात के पंहुचने के दौरान देर रात अचानक आंधी और पानी आ गया|
तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से रामप्रकाश व वीरपाल की मौके पर ही मौत हो गयी|जबकि 58 वर्षीय देशराज पुत्र चिरौंजी लाल परतापुर सुगई नयागाँव एटा गम्भीर रूप से जख्मी हो गये| घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार कायमगंज प्रदीप सिंह,सीओ कायमगंज अखिलेश राय,नवाबगंज थाना प्रभारी वेद प्रकाश पाण्डेय आदि पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये|
तीनों को लोहिया अस्पताल भेज दिया|जंहा से देशराज की हालत नाजुक होने पर उसे सैफई रिफर कर दिया गया|जबकि दोनों को मृत घोषित कर दिया| मृतक रामप्रकाश की पत्नी मालती व वीरपाल की पत्नी पुष्पा देवी का रो-रो बुरा हाल हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments