Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडग्गामार वाहन फिर बने राहगीरों की मुसीबत

डग्गामार वाहन फिर बने राहगीरों की मुसीबत

फर्रुखाबाद: नगर में विभिन्न स्थानों से संचालित होने वाले डग्गामार वाहन राहगीरों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। इन वाहनों की वजह से अक्सर जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। वहीं रोडवेज बसों के आगे वाहन खड़े करने से राजस्व को भी चूना लगाया जाता है। प्रतिदिन हजारों रुपए का चूना रोडवेज व रेलवे को लगाया जाता है। इसके बावजूद इन वाहन चालकों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
नगर के लाल दरवाजे व बस स्टाप के बाहर रोडवेज बसों के आगे वाहन खड़ा करके मैजिक, निजी बस चालक सवारियां भरते हैं। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद डग्गामार वाहन चालक सड़क में अराजकता फैलाते हैं। दिन भर मैजिक, टेम्पो, चार पहिया वाहनों में सवारियां भरकर  रफ्तार में वाहन दौड़ते हैं।
रेलवे क्रासिंग के समीप नेकपुर पुल के नीचे डग्गामार  वाहन अपना अड्डा बनाए हुए हैं। बेबर रोड तिराहा भोलेपुर, कादरी गेट तिराहा आदि स्थानों से आने वाली सवारियों को बैठाकर उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने में वाहन चालक आपस में छीनाझपटी करते हैं। कम पैसों का लालच देकर यात्रियों को असुरक्षित यात्रा कराने में डग्गामार वाहन चालक सड़कों पर बेखौफ होकर फर्राटा भरते रहते हैं। आड़े-तिरछे वाहनों के खड़े होने से अक्सर नगर में जाम की समस्या बन होती है।
सड़क से गुजरने वाले मुसाफिर, राहगीर व स्कूली छात्र जाम के चक्कर में रोजाना अपना समय बर्बाद करते हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस व प्रशासन के अधिकारी डग्गामार वाहन चालकों पर खास मेहरबानी दिखा रहे हैं। जिसके चलते यह समस्या लाइलाज होती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments