Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEशराब उधार ना देनें पर ठेके में तोड़फोड़

शराब उधार ना देनें पर ठेके में तोड़फोड़

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) शराब उधार ना देनें के आरोप में दबंगों ने ठेके में तोड़फोड़ कर सेल्समैन को जान से मारने की धमकी दी| पुलिस को तहरीर दी गयी| पुलिस घटना के सम्बन्ध में जाँच पड़ताल कर रही है |
जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज गाँधी नगर निवासी विकास गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता ने थानें में तहरीर दी | जिसमे आरोप लगाया कि उसका चाचूपुर में देशी शराब का ठेका है| इसी गाँव के भोले राजपूत, नानिक चंद अपनी दबंगई के चलते आये दिन मुफ्त में शराब मांगते है|
बीती शाम लगभग 9:30 बजे आरोपी पुन: ठेके पर आये और जब शराब मुफ्त में देनें से मना किया तो उन्होंने ठेके में लगी जाली तोड़डाली | आरोपी तमंचा से लैस था| आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी|
उपनिरीक्षक दीपक त्रिवेदी ने बताया की तहरीर मिल गयी है| जाँच की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments