फर्रुखाबाद:(राजेपुर) लाइन मैंन को बिजली की सप्लाई बंद कर पोल पर चढाने के बाद सप्लाई चालू करने के आरोप में बिजली विभाग के जेई सहित तीन पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है| बिजली करंट से झुलसा लाइन मैंन जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है|
बीते 4 अप्रैल 2019 को दिलाराम पुत्र रामगुलाम डबल पोल पर बिजली सप्लाई ठीक करने के दौरान केबल नगला के निकट चढ़ा था| उसका कहना था की अबर अभियंता अजय कुमार यादव, एसएसओ नागेन्द्र सिंह पाल व लाइन मैंन राजवीर ने जान से मारने की नियत से सप्लाई चालू करा दी|
जिससे दिलाराम गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था| उसका इलाज चल रहा है| पुलिस ने आखिर लगभग डेढ़ महीने बाद जेई सहित तीन के खिलाफ धारा 307 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
विधुत विभाग के जेई सहित तीन पर हत्या के प्रयास का मुकदमा
RELATED ARTICLES