Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रक की टक्कर से डीसीएम पलटी,बड़ा हादसा टला

ट्रक की टक्कर से डीसीएम पलटी,बड़ा हादसा टला

फर्रुखाबाद: गुरुवार तड़के डीसीएम एक ट्रक की टक्कर से पलट गयी| जिससे बड़ा हादसा टल गया| पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल चौराहे पर गुरुवार को सुबह लगभग 7 बजे रिलायंस तिराहे की तरफ से एक डीसीएम दाना लेकर सेन्ट्रल जेल चौराहे से मंडी रोड पर मुड़ी| उसी दौरान बेबर की तरफ से आये गिट्टी भरे ट्रक ने डीसीएम को जोरदार टक्कर मार दी| जिससे डीसीएम पलट गयी|
डीसीएम पलटने से चौराहे के निकट कपड़ो पर इस्त्री की दुकान खोले आर्यावर्त ग्रामीण बैंक नारायनपुर के पीछे निवासी आदेश दिवाकर की दुकान के ऊपर ही डीसीएम जा गिरी| जिससे उसकी दुकान टूट गयी| आदेश भी बाल-बाल बच गया|
घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गयी| पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया| डीसीएम का चालक भी मौके से फरार हो गया|पीटीओ बीके आनन्द ने ट्रक के कागजात चेक किये | इसके बाद ट्रक को सीज कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments