Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEट्रक छोड़ने के नाम पर 40 हजार ठगे

ट्रक छोड़ने के नाम पर 40 हजार ठगे

फर्रुखाबाद: सीज ट्रक को छुड़ाने को लेकर खनन निरीक्षक ने नाम पर 40 हजार रूपये ठग लिए गये | मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है| पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है|
एमपी के बिहार कालोनी एबी रोड गोल पहाड़िया जनकगंज ग्वालियर निवासी ट्रक मालिक अमर सिंह ने दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि बीते 10 मई 2019 को ओवरलोड व कागजात पूरे ना होने पर ट्रक सीज किया गया था| जिसको छुड़ाने के लिए अमर सिंह न्यायालय गया| लेकिन कागजात पूरे ना होनें के चलते ट्रक छुट नही सका|
जिसके बाद ट्रक चालक से मिलने वह आईटीआई चौकी गया जंहा एक युवक मिला और उसने अपना नाम सिन्दू यादव बताया| उसने कहा की खनन निरीक्षक ने गाडी सीज की है| यदि जुर्माना 50 हजार जमा करते है तो गाड़ी छोड़ दी जायेगी|कह सुनकर 40 हजार पर बात बनी| अमर सिंह ने बताया कि 40 हजार उससे सिंटू यादव ने ले लिये और गाड़ी भी मुक्त नही हुई |
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420, 406, 504, 420, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments