Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतम्बाकू निषेध दिवस पर रैली निकाल किया जागरूक

तम्बाकू निषेध दिवस पर रैली निकाल किया जागरूक

फर्रुखाबाद: विश्व तम्बाकू निषेध दिवस माह के तहत रैली निकाल कर लोगों को जागरुक किया गया| ताकि लोगों को इस जानलेवा लत से बचाया जा सके |
फतेहगढ़ स्थित ब्रह्मदत्त स्टेडियम से जन जागरूकता रैली निकालकर नशे से दूर रहने की अपील की गई | रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० चंद्रशेखर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | हर वर्ष 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस के रुप में मनाया जाता है, दुनिया में यह दिन 31 मई 1989 को मनाया गया था और अब भारत में भी यह दिवस मनाया जाता है, ताकि लोगों को इस जानलेवा लत से बचाया जा सके |
डॉ चंद्रशेखर ने कहा कि नशा करने से बौद्धिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से भी व्यक्ति कमजोर होता है, उन्होंने कहा कि पूरे विश्व के लोगों को तंबाकू मुक्त और स्वस्थ बनाने के लिए तथा सभी स्वास्थ्य खतरों से बचाने के लिए तंबाकू चबाने या धुम्रपान के द्वारा होने वाले सभी परेशानियों और स्वास्थ्य जटिलताओं से लोगों को आसानी से जागरुक बनाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पहली बार विश्व तंबाकू निषेध दिवस को आरम्भ किया गया, जिसके तहत हर वर्ष यह दिवस जागरूकता के लिए मनाया जाता है |
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह, तम्बाकू प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार सूरज दुबे ने कहा कि तम्बाकू एक ऐसा जहर है जो दिखाई नहीं देता और शरीर को अंदर-ही अंदर खोखला करता जाता है |
रैली के दौरान राजकीय इंटर कालेज बालक बालिका फतेहगढ़ के छात्र छात्राएं, अध्यापक अध्यापिकाएं डी.पी.एम. कंचनबाला, डी.सी.पी.एम. रणविजय, डॉ शेखर प्रभाकर बर्मा, अमित सिसोदिया आदि लोग मौजूद रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments