फर्रुखाबाद: सूने पड़े घर के ताले तोड़कर लाखों की नकदी व जेबरात साफ कर दिया गया| जिसके बाद भवन स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया|
कोतवाली फतेहगढ़ के बजरिया अलीगंज निवासी हरिओम सक्सेना पुत्र हनुमान सहाय ने कोतवाली में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में कहा है कि वह बीते 2 मई को दिल्ली गया था| उनके घर में ताला पड़ा था| 9 मई को वह घर लौटे से उनके घर के मुख्य द्वारा के साथ ही साथ अलमारी आदि के ताले भी टूटे पड़े थे|
हरिओम ने रिपोर्ट में लिखाया है कि चोरों ने दो सोने की चैन एक हार, तीन लैपटॉप के साथ ही 75 हजार की नकदी भी साफ कर दी| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच उपनिरीक्षक लाल सिंह को दी गयी है|
घर के ताले तोड़कर लाखो के जेबरात व नकदी साफ़
RELATED ARTICLES