Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्रेम प्रसंग में हुई थी मनोज की हत्या, प्रेमिका के भाई व...

प्रेम प्रसंग में हुई थी मनोज की हत्या, प्रेमिका के भाई व प्रेमी सहित दो गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) बीते दो दिन पूर्व मन्दिर परिसर की छत पर अपहरण के आरोपी की गला कसकर हत्या कर दी गयी थी| पुलिस नें हत्या के आरोप में मृतक की प्रेमिका के भाई व पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार किया है| पकड़े गये आरोपी नाबालिक बताये जा रहे है|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पाठक नई कालोनी निवासी 20 वर्षीय युवक मनोज श्रीवास्तव पुत्र रामनरेश की शिवाला मन्दिर की छत पर गला कसकर हत्या कर दी गयी थी| रविवार को प्रभारी निरीक्षक जसबंत सिंह ने घटना का खुलासा किया|
पुलिस के अनुसार बीते 8 फरवरी 2019 को उसे अपहरण के एक मामले में जेल भेजा गया था| जंहा से वह 8 मई 2019 को जिला जेल फतेहगढ़ से रिहा हुआ था| घटना वाली रात मनोज अपनी प्रेमिका से मिलने शिवाला मन्दिर में आयी बारात में आया था| जंहा उसकी प्रेमिका के भाई जतिन उर्फ़ करन व प्रेमिका के दूसरे प्रेमी रजनेश शाक्य ने शराब में नशीली गोली पिला दी| उसके बाद उसकी जूते के फीते से गला कसकर हत्या कर दी|
आरोपियों के पास से एक मोबाइल और 1090 रूपये बरामद हुए|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments