Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयह चुनाव तय करेगा 21वीं सदी में भारत की स्थिति: पीएम मोदी

यह चुनाव तय करेगा 21वीं सदी में भारत की स्थिति: पीएम मोदी

देवरिया:लोकसभा चुनाव 2019 में हर चरण के मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा संकल्प रैली से अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया है। कुशीनगर के बाद आज देवरिया में पीएम मोदी ने विपक्ष को हर स्तर पर बेकार साबित किया। उन्होंने साफ कहा कि यह चुनाव 21वीं सदी में भारत की स्थिति तय करने वाला है। देवरिया में पीएम नरेंद्र मोदी पार्टी के प्रत्याशी रमापति राम त्रिपाठी के पक्ष में सभा कर रहे थे।
देवरिया में रुद्रपुर के सतासी इंटर कालेज के मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में भारत का विश्व में क्या स्थान हो, उसके लिए यह चुनाव है। जातिवादी वंशवादी और भ्रष्टाचार की इच्छा रखने वालों को लोगों को आप लोगों ने पांच चरणों में सबक सिखा दिया है। आज छठवें चरण में भी ऐसा ही हो रहा है।
उन्होंने कहा कि आपकी मजबूत सरकार ने गरीब सवर्ण के लिए 10 फीसद आरक्षण दियाा। स्पेस में मतबूती दिखाई। आतंक की लडाई को सीमा पार ले कर गई। घर में घुस कर मारा गया। आतंकवादियों को जब घर में घुस कर मारा गया तो आपको गर्व हुआ कि नहीं। माथा चौड़ा हुआ कि नहीं। मिठाई खाने का मन किया कि नहीं। देश में एक बुलंद सरकार देने का मन लोगों ने बना लिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देवरिय सहित समूचे पूर्वांचल से लोगों का जितना प्यार मिल रहा है, उसके प्रति आभार ज्ञापित करता हूं। अब तक जितना मतदान हुआ है उससे स्पष्ट है कि इस बार भी पूर्वांचल से महामिलावट का सूपड़ा साफ होना तय हो गया है। लोगों ने महामिलावट को इसलिए नकार दिया है क्योंकि लोगों ने पांच साल मजबूत फैसले लेने वाली सरकार देखी है। कानून बनाकर हमने भ्रष्टाचारियों का जीना मुहाल कर दिया है। संपत्ति देश में हो या विदेश में हो, उसे जब्त करने का कानून इस चौकीदार न बनाया है। एक भ्रष्टाचारी हमारे देश से गरीबों का नौ हजार करोड लूट कर भागा था। आपके इस चौकीदार ने इससे सवा गुना ज्यादा संपत्ति जब्त कर ली। ऐसा काम करने का कलेजा सिर्फ मजबूत सरकार ही कर सकती हे। मिलीभगत वाले मिलावट वाले लो ऐसा नहीं कर सकते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वेाट कटवा है। यह सैनिकों के सिर कटवाती है, वह चाहती है कि भारत के टुकड़े-टुकड़े होने का नारा लगाने वाले, मां भारती को गाली देने वाले सब मौज करे। यह तो देशद्रोह कानून खत्म करने की बात करती है। कांग्रेस चाहती है कि देश के लिए सिर कटाने वाले सैनिक कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते रहे। उन्होंने कहा कि क्या देवरिया पूर्वांचल ऐसो लोगों को साथ दे सकता है। ऐसी सोच रखने वालों को सजा देंगे कि नहीं। यह लोग दिल्ली में इसलिए सरकार बनाना चाहते हैं ताकि इनके परिजनों कारोबारी दोस्तों को खाने -पीने का इंतजाम हो सके। यहां तो लोग घरों में टोंटी तक नहीं छोड़ते।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले यह मोदी-मोदी को गाली देते थे आज कल मुझसे मेरी जाति का प्रमाण पत्र मांगने लगे। पिछले चुनाव में बोल दिया कि नीच जाति का है इस बार पूछते हैं कि बताओ मोदी किस जाति का है। मैं अति पिछडी जाति का हूं। जो लोग मोदी की जाति जानना चाहते हैं वो कान खोल कर सुन लें कि मोदी की एक ही जाति है गरीब। मैं गरीब जाति का हूं। गरीबी से लडकर यहां पहुंचा हूं। मां-बहनों को लकड़ी पर खाना बनाने में जो तकलीफ होती है मैने देखी है।
उन्होंने कहा कि देवरिया से मेरा एक और नाता है। मैं तब राजनीति में नहीं था। तब कलराज मिश्र जी युवा मोर्चा का काम देखते थे। वो गुजरात आए थे। बड़ा नेता क्या होता है मैने कलराज जी में देखा था। इन्हें देखकर राजनीति में आया। इन्होंने सिखाया। बिना बिजली के ढिबरी जलाकर रात-रात भर पढा हूं। शौचालय न होने का दर्द झेला है। न पक्का घर न बैंक खाते न दवाई न इलाज। यही सब भुगत करके आज यहां पहुंचा हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात में इतने दिन मुख्यमंत्री रहा। बुआ-बबुआ को मिला लो उससे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री रहा। पांच वर्ष तक प्रधान मंत्री रहा लेकिन कभी अपने परिवार की गरीबी दूर करने के लिए सत्ता का इस्तेमाल नहीं किया। कभी गरीब के एक नऐ पैसे पर न हाथ लगाया न हाथ लगाने दिया। मैने कभी जोड़-तोड़ करके अमीर बनने का सपना नहीं देखा न परिवार वालों को कभी दिखाया।
उन्होंने कहा कि 20-25 वर्ष बाद जब मैं कमजोर हो जाउंगा तो मुझे ढूंढना पडेगा कि कहीं कमरा मिल जाए रहने के लिए। आजकल जो लोग मुझसे सर्टिफिकेट मांग रहे हैं उनसे कहीं कम है मेरी संपत्ति। इन लोगों ने गरीबों के साथ जिस तरह का बर्ताव किया है भददा मजाक किया है उसे देश कभी भूलेगा नहीं।
उन्होंने कहा कि आपने मुझे सत्ता दी तो मैने शौचालय का सोचा, बैंक अकाउंट के लिए प्रयास किया, बिजली कनेक्शन देने , इलाज की सुविधा देने का प्रयास किया। यह लोग मुझसे मेरी जाति का सर्टिफिकेट नहीं मांग रहे हैं बल्कि अहंकार में देश के गरीबों से गरीबी का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं। इन लोगों ने ही गरीबों को बदतर बना दिया है। इन्होंने ही लूटा है गरीबों को । यहां देवरिया की चीनी मिल को औने-पौने दाम पर किसने बेचा। गन्ना खेतों में खड़ा रह गया। तब बबुआ भी बुआ की जांच करा रहा था आज दोनों ने हाथ मिला लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार पहला चुनाव है जब देश की जनता लड रही है। ईमानदार नागरिक लड रहा है। जनता देख रही है कि लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री/ प्रधानमंत्री रहने के बाद भी दूर-दूर तक  मेरे परिवार का कोई रिश्‍तेदार राजनीति में नहीं है। पंचायत से लेकर केंद्र तक कहीं नहीं है। इसलिए क्‍योंकि यह सवा सौ करोड देशवासी ही मेरा परिवार है। हर ईमानदार ही मेरा परिवार है। जनता को विकास चाहिए। जीवन आसान हो, इसके लिए संसाधन चाहिए। लेकिन दिन-रात एक ही बात मोदी हटाओ मोदी हटाओ का राग रटा जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी- मोदी हटाओ का राग अलापने वालों के पास कोई विजन नहीं है। अब तक की वोटिंग के रुझानों से सपा-बसपा में दरारें आने लगी हैं। बहन जी माइक पर सपा को सलाह देती हैं। स्वार्थ का साथ ज्यादा दिन नहीं चलता। यही यहां हो रहा है। मै सोच रहा हूं जब 23 मई को एनडीए की सरकार बनेगी तब क्या होगा इनका। तब बुआ के कार्यकर्ता बबुआ के कार्याकर्ताओं से ऐसी दुश्‍मनी निकालेंगे कि बुआ भी कुछ नहीं कर सकेंगी। इससे पहले उन्होंने लोगों का आभार जताया। पीएम मोदी ने कहा आपका उत्साह सिर आंखों पर। यह पूरा पंडाल पूरा भर गया है। इससे तीन गुना लोग बाहर धूप में तप रहे हैं। इतना बडा पंडाल छोटा पड गया। मैं भी इससे बडा नहीं बना पाता। धूप में तपना पड रहा है इस कठिनाई के लिए क्षमा मांगता हूं।
मजबूत हिंदुस्तान के लिए मजबूत बूथ होना जरूरी है। कमल निशान पर बटन दबाना होगा। पहले मतदान फिर जलपान करना होगा। आपकी मेहनत रंग लाने वाली है हर बूथ पर कमल खिलने वाला है। जोर से बोलिए भारत माता की जय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments