Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEपहले पति फिर उसी रस्सी से पत्नी ने लगा ली फांसी

पहले पति फिर उसी रस्सी से पत्नी ने लगा ली फांसी

उन्नाव: सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के निहालपुर गांव में शनिवार की सुबह हृदय विदारक घटना ने गांव वालों को झकझोर दिया। गांव में पति को फंदे पर लटका देखकर पत्नी ने भी उसी रस्सी से फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। पुलिस ने घटना की पड़ताल शुरू की है, जिसमें रात में दंपती के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने की बात सामने आई है। वहीं गांव में दंपती की मौत को लेकर सभी लोग स्तब्ध हैं।
निहालपुर गांव में 32 वर्षीयकुलदीप ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। वह दो पुत्रों और पत्नी पूनम के साथ परिवार से अलग घर में रह रहा था। शुक्रवार की शाम उसका बड़ा बेटा अपने बाबा बुद्ध कुमार के साथ शादी समारोह में गया था। शाम कुलदीप सफीपुर से वापस घर आया तो घर में पूनम खाना बना रही थी। इस बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और कुलदीप ने पूनम की पिटाई कर घर का सामान बिखेर दिया। इसके बाद कुलदीप कमरे चला गया और पूनम छोटे बेटे के साथ बाहर ही सो गई।
भोर पहर जागी पूनम कमरे में गई तो पति का शव फांसी के फंदे पर लटका देखकर चीख पड़ी। बाहर भाग आकर उसने लोगों को जानकारी दी लेकिन कोई नहीं आया। इसके बाद व्यथित पूनम ने कमरे में जाकर बक्से पर चढ़ी और रस्सी को काटकर पति का शव नीचे उतारा। इसके बाद पूनम ने भी उसी रस्सी से फांसी लगा ली। चीख पुकार सुनने के बाद पड़ोस में रह रहे बृद्ध बाबा घर पहुचे तो पौत्र को मृत व बहू को फांसी पर लटका देखकर फफक पड़े। घटना की जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया। गांव वालों की सूचना पर पुलिस आई और दंपती के शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पिता, चाचा व अन्य परिजन मांगलिक कार्यक्रम में पड़ोस के गांव गए थे। घर के बाहर एकत्र ग्रामीण भी घटना को लेकर स्तब्ध थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments