Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEफालोअप: गला घोंटकर हुई थी पिंटू की हत्या

फालोअप: गला घोंटकर हुई थी पिंटू की हत्या

फर्रुखाबाद: बीते दिन गंगा किनारे हत्या कर फेंके गये युवक पिंटू के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया| जिसमे पिंटू की हत्या गला दबाकर करने की पुष्टि हुई है|
शुक्रवार को दोपहर कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम कुडरी खेडा निवासी कमलेश राजपूत का 15 वर्षीय पिंटू की हत्या कर शव को गंगा किनारे फेंक दिया गया था| मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था|
शनिवार को पुलिस ने पिंटू के शव का पोस्टमार्टम कराया| पोस्टमार्टम डॉ0 सोमेश व डॉ0 मान सिंह ने किया| उसकी पीठ गर्म बालू से जलना बतायी गयी| कुछ चोटों के निशान भी मिले| सूत्रों की मानें तो मौत का कारण गला घोटकर हत्या होना बताया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments