Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedअखबार के विज्ञापन की आढ़ में 87 हजार रुपये की ठगी

अखबार के विज्ञापन की आढ़ में 87 हजार रुपये की ठगी

फर्रुखाबाद:7 March||  दिल्ली की कथित सिंघानिया कम्पनी ने अखबार में विज्ञापन छपवाकर 87 हजार रुपये की ठगी कर ली|

शहर के मोहल्ला बजरिया हरिलाल निवासी मुकेश कुशवाह ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी| मुकेश कूंचा भवानी दास निवासी देवेन्द्र मिश्रा एडवोकेट सेठ गली स्थित मेडिकल स्टोर की दूकान पर काम करता है| देवेन्द्र मिश्रा मुकेश की पैरवी में कोतवाली पहुंचे|

मुकेश ने बताया कि बीते पखवारे दैनिक जागरण में सिंघानिया फाईनेंस कम्पनी का विज्ञापन छपा था| विज्ञापन में छपे फोन नंबर 08447923221 पर बात करने पर बताया कि स्टेट बैंक के खाता नंबर 31600930761 में जितने रुपये जमा करोगे ५ माह में दोगुने हो जायेंगें|

मुकेश ने २६ फरवरी से ७ मार्च तक खाते में ८७ हजार ४०० रुपये जमा कर दिए| तब उससे यह कहा गया कि ४ हजार रुपये और जमा करो फिर अपना कोई खाता नंबर बताओ उसमे ढाई लाख रुपये जमा कर देंगें| बैंक में खाता न होने के कारण मुकेश ने इस घटना की जानकारी देवेन्द्र को दी| तब देवेन्द्र को संदेह हुआ कि मुकेश के साथ धोखाधड़ी हुई है| उन्होंने फोन पर रुपयों की ठगी करने वाले को भी हड़काया|

मुकेश ने बताया कि उसने रुपये कर्जा लेकर तथा दुकान की उधारी के बसूल किये रुपये भी जमा किये हैं| पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments