Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeCRIMEजाम से आक्रोशित यातायात पुलिस ने तोड़ डाली गरीब की दुकान

जाम से आक्रोशित यातायात पुलिस ने तोड़ डाली गरीब की दुकान

फर्रुखाबाद: इटावा-बरेली हाई-वे पर तकरीबन एक घंटे के भीषण जाम के चलते रहागीर परेशान हो गये| लेकिन जब जाम लगा तो पुलिस नही दिखी| जब जाम लग गया उसके बाद जाम खुलवाने पंहुचे यातायात प्रभारी ने अपनी वर्दी का रुतबा एक गरीब की रोजी-रोटी पर दिखा दिया|आरोप है कि टीआई ने उसकी ठेली तोड़ दी और उसके सामान को भी इधर-उधर फेंक दिया|
कोतवाली फतेहगढ़ और फर्रुखाबाद की सीमा पर सेंट्रल जेल चौराहा है| जंहा गुरुवार दोपहर भीषण गर्मी के चलते जाम लग गया| तकरीबन एक घंटे लगे जाम के बाद टीआई देवेश कुमार अपने हमराह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर आये और जाम खुलानें लगे | उसी दौरान सड़क किनारे नगरपालिका के प्रतीक्षालय के निकट ठेली पर कपड़े प्रेस कर रहे ग्राम निंनौआ निवासी प्रदीप कुमार की ठेली को ही तोड़ डाला|
पुलिस कर्मियों के प्रेस होने आयी वर्दी आदि को जमीन पर फेंक दिया और प्रेस को भी जमीन पर पटक दिया| टीआई का रौद्र रूप देखकर भीड़ लग गयी| गरीब की दो जून की कमाई पर अपनी वर्दी की ताकत का इस्तेमाल करते जिसने भी देखा वह देखता ही रह गया|तकरीबन एक घंटे के बाद कड़ी मसक्कत के बाद जाम खुल सका| नगर में भी आये दिन जाम की झाम में आम जनता का रोज ही सरोकार होता है| लेकिन नगर में मुख्य मार्गों पर बड़े घरों से ताल्लुक रखने वालों की गाड़ी नो-एंट्री में सीना खोलकर खड़ी होती है जो पुलिस को नही दिखती|
टीआई ने देवेश कुमार ने जेएनआई को बताया कि उनके ऊपर गलत आरोप लगाया गया है| उन्होंने किसी की दुकान नही तोड़ी| दुकान तोड़ने का कार्य नगर पालिका का है| 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments