Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबालू खनन के ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सबार की मौत

बालू खनन के ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सबार की मौत

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) बालू खनन कर ला रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सबार की मौत हो गयी| मृतक के साथी उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गये| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
जनपद शाहजंहापुर के मिर्जापुर कलान निवासी 25 वर्षीय प्रदीप कश्यप पुत्र राजवीर सिंह अपने गाँव के ही चौकीदार छब्बे के दामाद बबलू पुत्र सुभाष निवासी घसिया चिलौली कायमगंज व एक अज्ञात के साथ बाइक से आ रहा था|
जब तीनो बाइक से बुढिया पुल के निकट तेज रफ्तार बालू खनन कर आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी| जिससे प्रदीप गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| उसे साथियों नें सीएचसी में भर्ती कराया| जंहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया| घटना की सूचना पर मृतक की पत्नी नीलम आदि मौके पर आ गये| कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी राधेश्याम आदि फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| पुलिस नें जाँच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments