Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशार्ट सर्किट से आग लगने पर नकदी सामान जला

शार्ट सर्किट से आग लगने पर नकदी सामान जला

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया|देखते ही देखते लाखों का सामान को राख का ढेर बना दिया| ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|
कोतवली क्षेत्र के ग्राम नगलातरा निवासी प्रवीन सिंह पुत्र रामप्रकाश के घर के बाहर झप्पर रखा है| दोपहर लगभग 12 बजे अचानक छप्पर में लगा बल्ब फूट गया| जिससे छप्पर में आग लग गयी| आग ने बिकराल रूप रख लिया| देखते ही देखते आग बाहर से कमरे में भी प्रवेश कर गयी|
आग ने कमरे में रखे कपड़ों,बैड,कई बोर अनाज आदि के साथ ही नकदी लगभग 5 हजार की नकदी जलकर राख हो गयी| लपटें देखकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गयी|भीड़ ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments