Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTपिकअप की टक्कर से बाइक सबार की मौत,भीड़ ने लगाया जाम

पिकअप की टक्कर से बाइक सबार की मौत,भीड़ ने लगाया जाम

फर्रुखाबाद:(कायमगंज)बाइक से ननिहाल जा रहे युवक को पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| सूचना के बाद भी पुलिस के ना पंहुचने से आक्रोशित भीड़ ने जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया|
थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम भौंरूआ निवासी 30 वर्षीय अजय पाल पुत्र प्रताप सिंह बाइक से अपनी ननिहाल कम्पिल के ग्रासपुर गया था| कायमगंज-अलीगंज मार्ग पर ग्राम रुटौल के पास बाइक से जा रहे अजय पाल को अलीगंज की तरफ से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद भागने का प्रयास कर रहे पिकअप सबार को भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी| उसी दौरान डायल 100 मौके पर पंहुची और चालक को जैसे-तैसे भीड़ से बचा कर थाने पंहुचाया| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| लेकिन करीबन दो घंटे तक पुलिस मौके पर नही पंहुची| जिससे भीड़ आक्रोशित हो गयी| भीड़ ने शव घटना स्थल के निकट रखकर जाम लगा दिया|जाम की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जसबंत सिंह मौके पर पंहुचे और जाम लगाये लोगों को समझाने का प्रयास किया |मृतक की माँ सत्यवती का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments