Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएशियन को बेस्ट सेंटर का मिला अवार्ड

एशियन को बेस्ट सेंटर का मिला अवार्ड

फर्रुखाबाद: आईसेक्ट के अधिकृत केन्द्र एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट फर्रुखाबाद को गुणवत्ता एवं रोजगारपरक शिक्षा कौशल विकास एवं बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए उत्तर प्रदेश के बेस्ट सेंटर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
बुधवार को जिला कोआर्डीनेटर सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि स्टाफ की कड़ी मेहनत व छात्रों की लगन के कारण यह अवार्ड फर्रुखाबाद केन्द्र को मिला है। आईसेक्ट के सहयोग से समय-समय पर सम्पन्न रोजगार मेलों के माध्यम से सैकडो़ छात्रों का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ है। कौशल विकास यात्रा के माध्यम से संस्थान छात्रों को जागरुक करने का कार्य कर रहा है।
कानपुर मे सम्पन्न वार्षिक बैठक में आईसेक्ट के जोनल डायरेक्टर अरविन्द चतुर्वेदी, जोनल कोआर्डीनेटर अमिताभ गांगुली, रीजनल मैनेजर लियाकत अली खोखर ने फर्रुखाबाद के जिला कोआर्डीनेटर सुरेन्द्र पाण्डेय को यह अवार्ड प्रदान किया।
प्रबन्ध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य अधिक से अधिक छात्रों को रोजगार प्रदान कराना है। संस्थान द्वारा विभिन्न रोजगारपरक कोर्सो का संचालन किया जा रहा है। जिससे छात्रों को कोर्स पूर्ण करने के उपरान्त रोजगार प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट फर्रुखाबाद समय-समय पर छात्रों के मार्गदर्शन के लिए कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन भी करता है। वार्ता के दौरान अभय सक्सेना, पूजा चौरसिया, नैना पटेल, शिल्पी सक्सेना, दुष्यन्त कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments