Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEबड़ी खबर:युवक की हत्या कर शव तेजाब से जलाया

बड़ी खबर:युवक की हत्या कर शव तेजाब से जलाया

फर्रुखाबाद: एक अज्ञात युवक की हत्या कर शव तेजाब से जला दिया गया| घटना की सूचना मिलने  पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की| लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर भेज दिया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हथियापुर से कायमगंज मार्ग पर बुआ-दाती गैस गोदाम के पास खड्ड में एक लगभग 32 वर्षीय युवक का शव बरौन के चौकीदार श्रीकृष्ण ने देखा तो थाना पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश आदि मौके पर आ गये|उन्होंने डॉग स्कोट आदि को मौके पर बुला लिया|लेकिन कोई नतीजा हासिल नही हुआ| मौके पर भीड़ लग गयी|
पुलिस को शक है कि हत्या कही और कई दिन पूर्व की गयी थी| जिसके बाद शव को यंहा लाकर जलाया गया| मृतक काली पेंट व चेक की शर्ट पहने था| पेंट नीचे खुली हुई और शर्ट की बंटने भी खुली हुई थी|काफी  प्रयास के बाद भी जब पुलिस उसकी शिनाख्त नही कर सकी तो शव को शिनाख्त के इंतजार में रखा गया है|
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव की शिनाख्त नही हो सकी है| उसकी शिनाख्त के प्रयास में शव को अभी सुरक्षित रखा जायेगा| फ़िलहाल अभी उसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments