Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकरंट लगने से बैंक मित्र/टेंट मालिक की मौत

करंट लगने से बैंक मित्र/टेंट मालिक की मौत

फर्रुखाबाद: मंगलवार सुबह थाना अम्रतपुर क्षेत्र के पिथनापुर निवासी धर्मेन्द्र की मौत करंट लगने से हो गयी| धर्मेन्द्र राजपुर  में ग्रामीण बैंक का बैंक मित्र भी था और टेंट का भी काम करता था| मामले में अम्रतपुर के थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने मौके पर पहुच शव का पंचनामा आदि भरने की कार्यवाही निपटाई| 

धर्मेन्द्र पुत्र सत्यपाल यादव निवासी पिथनापुर फर्रुखाबाद जनपद के तहसील अमृतपुर का रहने वाला था और राजपुर कस्बे में ग्रामीण बैंक का किओस्क चलाता था| बैंक मित्र के साथ साथ धर्मेन्द्र टेंट हाउस का भी काम करता था| उसके खुद के गाँव पिथनापुर में ही बीती रात उसने सुभाष ठाकुर की पुत्री के विवाह में टेंट लगाया था, जिसे वो मंगलवार की सुबह को खोल रहा था| टेंट खोलने के दौरान ही बिजली के तारो से टेंट का पाइप टकरा गया और धर्मेन्द्र को करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| सूचना पर पहुची अमृतपुर थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने शव का पंचनामा भरवाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments