Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeEDUCATION NEWSसीबीएससी टॉपरों की सूची,किसे कितने मिले अंक

सीबीएससी टॉपरों की सूची,किसे कितने मिले अंक

फर्रुखाबाद: सीबीएससी में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा| जिसमे अधिकतर विधालयों के बच्चो ने अच्छे अंक पाये| जिन्हें बधाई देनें वालों का ताँता लगा है|
सोमवार को जब हाई स्कूल परीक्षा का परिणाम आया तो टॉपरों की लम्बी लाइन नजर आ रही है| डॉ० वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन स्कूल में तनय अग्रवाल 98.2, करन अग्रवाल व सरल अग्रवाल 97.6, अनिरुद्ध सिंह, दीपक सिंह व वैभव यादव के 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए|
वही फतेहगढ़ के आर्मी स्कूल के शिवम यादव व आकृति कुशवाह के 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए| केन्द्रीय विधालय आरआरसी के आशीष कुमार सिंह ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किये| एंथोनी स्कूल के सास्वत वर्मा ने 98.4 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया| वही इसी विधालय के प्रतीक सिंह कुशवाह को 97.2 प्रतिशत अंक मिले|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments