Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीबीएससी हाईस्कूल में एंथोनी के सास्वत बने टॉपर

सीबीएससी हाईस्कूल में एंथोनी के सास्वत बने टॉपर

फर्रुखाबाद: सोमबार को सीबीएससी हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित किया| जिसमे एंथोनी स्कूल के सास्वत वर्मा ने जिले का टॉपर बनकर अपने जिले, परिवार और विधालय का नाम रोशन किया|
सेंट एंथोनी स्कूल के सास्वत वर्मा पुत्र पंकज वर्मा नगर के रेलवे रोड नबाब न्यामत खां के रहने वाले है| सास्वत ने सीबीएससी की बोर्ड परीक्षा में 98.4 प्रतिशत नम्बर लाकर जिले में पहला स्थान बनाया| सास्वत के पिता पंकज वर्मा पेशे से वकील है| सास्वत ने अंग्रेजी में 97, हिंदी में 97, गणित में 100, विज्ञान में 99 व सामजिक विज्ञान में 99 प्रतिशत अंक पाकर जिले में पहला स्थान बनाया|
वही टॉपरों में दूसरे पायदान पर वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर के तनय अग्रवाल रहे|तनय ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करे| तीसरा स्थान पर रोजी पब्लिक स्कूल के सिद्धांत सिंह रहे|उन्होंने कुल 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments