Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबसपा प्रमुख मायावती ने पहली बार सपा की 'साइकिल' को दिया वोट?

बसपा प्रमुख मायावती ने पहली बार सपा की ‘साइकिल’ को दिया वोट?

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election Phase 5) के पांचवें चरण के लिए आज 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग हो रही है| इस फेज में राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी सहित कई वीआईपी कैंडिडेट्स की सीटों पर वोटिंग हो रही है| उधर, लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने वोट किया है| लखनऊ में मायावती का वोट डालना इसलिए खास है, क्योंकि यहां से बसपा नहीं, बल्कि समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से कैंडिडेट मैदान में है| ऐसा संभव है कि मायावती ने इस चुनाव में पहली बार साइकिल (सपा का चुनाव चिन्ह) को वोट दिया हो|

इससे पहले मायावती ने सपा के साथ गठबंधन के दौरान 1993 के यूपी विधानसभा में वोटिंग की होगी|  मायावती ने जिस सीट पर 1993 में वोट डाला, अगर वहां बसपा कैंडिडेट मैदान में था तो 2019 ही पहला मौका होगा जब बसपा प्रमुख ने साइकिल को वोट दिया| बता दें कि सपा की स्थापना के बाद आम चुनाव 1996 में हुआ था और तब तक सपा-बसपा अलग हो चुकी थीं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments