Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबिजली की चिंगारी से तीन बीघा गेंहू की फसल जली

बिजली की चिंगारी से तीन बीघा गेंहू की फसल जली

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) भीषण गर्मी में खेत में खड़ा गेंहू बारूद का काम कर रहा है| जिससे आग लगते ही भीषण आग का रूप ले लेता है| इसी तरह रविवार को एक गेंहू के खेत में आग लगी जिससे तीन बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी|
कोतवाली क्षेत्र के रविदास नगर रोहिला निवासी श्याम सिंह पुत्र जय सिंह का नवाबगंज रोड पर 6 बीघा खेत है| जिसमे गेंहू का की सूखी फसल खड़ी है| रविवार को खेत के ऊपर से निकली हाई-टेंशन लाइन की चिंगारी से गेंहू की फसल में आग लग गयी| देखते ही देखते आग ने तीन बीघा
गेंहू की फसल को राख कर दिया| लपटें देखकर ग्रामीणों ने नलकूप के पानी से आग पर काबू पाया| सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा ने फ़ोर्स के साथ मौके पर जाकर जाँच पड़ताल कर लेखपाल अवनीश शाक्य को सूचना दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments