Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeDelhiअफवाहों पर न दें ध्यान, आज घोषित नही होगा 10 वीं का...

अफवाहों पर न दें ध्यान, आज घोषित नही होगा 10 वीं का रिजल्ट

नई दिल्ली:सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट रविवार को घोषित नहीं होगा। इसकी जानकारी सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा ने दी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर 10वीं का परीक्षा परिणाम रविवार को  घोषित होने की खबरें चल रही हैं जोकि अफवाह है। रमा ने बच्चों और अभिभावको से अपील कि है कि लोग ऐसी बातों पर ध्यान न दें। सीबीएसई का रिजल्ट कब घोषित होगा इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी लेकिन यह जरुर कहा कि इसके बारे में जानकार दे दी जाएगी।माना जा रहा है कि 10वीं का रिजल्ट अगले सप्ताह घोषित किया जा सकता है। छात्र और छात्राएं अपना रिजल्ट cbse के आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देख सकते हैं।
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं
स्टेप 2- वेबसाइट पर दिए गए Result लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3- अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें
स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा
बता दें कि पिछले साल सीबीएसई ने कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम जारी होने के 1 दिन पहले परिणाम की तारीख की घोषणा की थी। इस साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हुई थी और 29 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस साल परीक्षा में कुल 31,14,831 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें 18,27,472 छात्र कक्षा 10 और 12,87,359 छात्र कक्षा 12 के थे. वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई थी और 29 मार्च तक चली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments