Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमहामिलावटी पद के लालच में दिल्ली आने को आतुर:पीएम मोदी

महामिलावटी पद के लालच में दिल्ली आने को आतुर:पीएम मोदी

बस्ती:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बस्ती में चुनावी सभा को संबोधित करने हेलिकॉप्टर के बेड़ा के साथ पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी प्रतापगढ़ के हेलिकॉप्टर को देखते ही भयंकर गरमी में भी लोग उत्साह से भर गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत के बाद माइक संभाला तो सीधा यहां पर मंच से सपा व बसपा गठबंधन को अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि महामिलावटी लोग गरीबों को खरीदने के प्रयास में न रहें। सपा बसपा इंसान को वोट का पताका समझते हैं। यह लोग (सपा बसपा) इंसानों को वोट के रूप में बेच रहे हैं। ऐसे नेता हमें मंजूर नहीं। जनता ने तय किया है कि नेता अपनी खातिर खरीद बेच की बिक्री चला रहे हैं। यह लोग (सपा बसपा) डंके की चोट पर वोट ट्रांसफार करने का दावा कर रहे हैं। इंसान और रुपयों में बहुत बड़ा फर्क होता है। जनता गरीब हो सकती है बिकाऊ नहीं। उन्होंने कहा कि सपा व बसपा के लोग जैसे पैसे एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर करते हैं, यह लोग भी इंसान को उसी तरह तौलते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी तो कार्य संस्कृति ही लक्ष्य तय करने और उसे पूरा करने की है। महामिलावटी गठबंधन और एनडीए की कार्य संस्कृति एक दूसरे से काफी अलग है। हम सरकार को दिल्ली से बाहर ले जाना चाहते हैं, वहीं जो महामिलावटी हैं, जो पद के लालच में दिल्ली आने को आतुर हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग (सपा बसपा) बिकाऊ, ठेकेदार हो। यूपी के लोग नेकी और नियत के आधार पर वोट देते हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अभी जो पहले आप, पहले आप जैसी बात करते थे वो चार चरण के बाद एक दूसरे का गला काटने का खेल खेल रहे हैं। 23 को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तक कहेंगे आप कौन। उन्होंने कहा कि हम जाति पात दूर भगाएंगे। भूख, गरीबी को भगाएंगे। 2017 में जनता ने भेदभाव करने वाले लोगों को जनता ने नकार दिया। 2019 के चुनाव में यूपी हैट्रिक लगाने वाला है। विकास को ध्यान में रखते हुए आपने जो पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी उसने पूरी इमानदारी से काम किया। आज भारत के कहने पर भारत के गुनहगारों को कठघरे में खड़ा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में पीएम के पद को इतने चेहरे हवा में चल रहे हैं, जिनकी गिनती कठिन है। जो चार सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं जो चालीस सीट पर चुनाव लड़ रहे वह भी प्रधानमंत्री बनना चहता है। आप बताएं कौन सा चेहरा है जो आतंकवाद को खत्म कर सकता है। यह आपको तय करना है कि आपको कैसा सेवक चाहिए। साफ-सफाई से लेकर इलाज का काम शुरू किया। हमने पहली बार तीन साल के अंदर बच्चों व माताओं पर निरंतर नजर रखी जा रही है। एएनएम आशा को उपकरण दिए गए हैं बीमारों की बीमारी पर नजर रखने के लिए। गरीब किसी भी वर्ग व समुदाय का हो उसके लिए पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा व्यवस्था चौकीदार ने की है। आयुष्यमान होने का तोहफा दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि हम देश की सीमा के साथ ही आंतरिक सुरक्षा को लेकर भी काफी सगज हैं। अब तो आतंकी कहीं भी हो खोज कर मारा जाएगा। इसके साथ ही अब बस्ती में मेडिकल कालेज, गोरखपुर में एम्स, काशी में कैंसर अस्पताल मिलने से गरीब को बेहतर इलाज की सुविधा मिली है। बच्चों को पढ़ाई, नौजवानों को कमाई,बीमारों को दवाई मेरा लक्ष्य है। मुंडेरवा में चीनी मिल योगी के प्रयास से शुरु हो गई है। किसान सम्मान निधि का लाभ दिया गया है। नतीजा 23 मई को आने वाला है। फिर एक बार मोदी सरकार के नारे के नारे लगवाए। खेत मजदूर, छोटे किसान, दुकानदार को हर माह पेंशन योजना का लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ऐसे लक्ष्य ले कर चल रही है जिसके बारे में पूर्व की सरकारें सोच ही नहीं सकती थीं। किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास हमारी सरकार का है। महान मिलावटी गठबंधन व एनडीए एक दूसरे से अलग हैं। अगर थोड़ा सा ध्यान दें तो आप समझ सकते हैं। इनमें महान मिलावट है। भ्रष्टाचारियों, वंशवादियों, जातिवादियों के लिए प्रधानमंत्री बनने के सपने सपने ही रह गए। सपा,बसपा, कांग्रेस इन तीनों के जनता वोट बैंक है। यह धन की तरह से जनता को एक दूसरे के खाते में ट्रांसफर करते हैं। मेरे उत्तर प्रदेश का हर नागरिक उद्यमी हो सकता है बिकाऊ नहीं हो सकता है। मेरे उत्तर प्रदेश के वोटर मन बना चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने विकास की नीति को अपना लिया है। आपने जो सरकार बनाई उसने पूरी इमानदारी से काम किया। भारत के कहने पर दुनियाभर में सुना जा रहा है। आपने देखा होगा आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में भारत को अपार सफलाता मिली। मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया गया है। अब पाकिस्तान या जो सोमालिया बनने के लिए तैयार रहना होगा या अजहर पर कार्रवाई करना होगा। पाकिस्तान मजबूर हुआ है तो भारत मजबूत हुआ है। शहीदों के परिवानों को सुकून मिला है।
भाजपा के दमदार प्रदर्शन से सपा, बसपा की नींद हराम हो गई है। कंफ्यूज हो गई हैं। बहन जी परेशान हो गईं हैं। यह लोग कभी सही नहीं बोलते हैं। 23 मई को 2007 को गोरखपुर मे गोलघर में सीरियल धमाके हुए थे जब किसकी सरकार थी, लखनऊ, अयोध्या सहित कई शहरों में धमाके हुए तब भी मायावाती की सरकार थी। अयोध्या में बम फटा था तब किसकी सरकार थी। भीड़ ने कहा मयायावती। प्रदेश की जनता इसे कभी नहीं भूल सकती। भारत माता की संतानों के खून के हर कतरे का हिसाब लेने के लिए देश ने मुझे बैठाया है।
पीएम मोदी ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की। लोगों से हाथ उठवाए। कहा कि जब आप कमल का बटन दबाएंगे तो सीधा वह वोट मोदी को मिलेगा। जो लोग धूप में तप कर भाषण सुन रहे हैं उनको विश्वास दिलाता हूं कि उनका वोट बेकार नहीं जाने दूंगा। विकास कर दिखाऊंगा।
बस्ती में मंडल की तीन सीटों बस्ती, संतकबीर नगर व डुमरियागंज के लिए बस्ती के राजकीय पालीटेक्निक मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संतकबीर नगर, डुमरियागंज व बस्ती के मतदाताओं व जनता का आभार व्यक्त किया। सांसदों का धन्यवाद दिया कि आपने मुझे गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। पांच साल के लिए धन्यवाद देने आया हूं देश की आकांक्षा पूरी करने के लिए आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं।
बस्ती में पॉलीटेक्निक के मंच पर भाजपा के प्रत्याशी तथा नेताओं से पीएम मोदी मंच पर बारी-बारी से मिले। यहां मंच पर पीएम मोदी का माल्यार्पण से स्वागत किया गया। भाजपा गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र ने स्वागत भाषण किया। बस्ती से भाजपा ने एक बार फिर हरीश द्विवेदी को मैदान में उतारा है। पीएम मोदी ने उनके पक्ष में माहौल बनाने के साथ ही गोरक्षप्रांत की 13 सीटों पर भी अपना जादू चलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments